अलवर जिले में क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहे अभी एक रेप मामला सांत भी नहीं हुआ इत्ते में दूसरा रेप मामला सामने आया है । महिला ने तांत्रिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।
अलवर. अलवर के थानागाजी में पत्नी का पति के सामने दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके बाद थानागाजी की एक और युवती ने किडनैप और बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इसमें युवती ने लिखा कि उसके साथ 27 से 30 अप्रेल जयपुर, अजमेर में दुष्कर्म किया गया। अब अलवर में एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में महिला ने एक तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। तांत्रिक का नाम पप्पू राम कुमावत है। महिला ने रिपोर्ट में लिखा है कि वो अपने पति के साथ सोमवार 6 तारीख को रात करीब साढ़े 9 बजे बच्चा होने का उपाय कराने तांत्रिक के पास गए, तांत्रिक ने कुछ सामग्री मंगाई और उसके शरीर के चारों ओर घुमाई।
तांत्रिक ने महिला के पति को यह सामग्री दूर स्थित कुएं में डालने के लिए भेजा। उसका पति कुएं में सामान फेंकने गया तो वो और तांत्रिक उसके घर में अकेले रह गए। तांत्रिक ने महिला को बहला-फुसलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लग गया, महिला के विरोध करने पर उसने उसका मुंह बंद कर उसके साथ बलात्कार कर दिया। जब उसका पति वापस आया तो उसने उसे यह बात बताई, तभी तांत्रिक वहां से भाग गया। महिला ने इस मामले की शिकायत राजगढ़ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपी को पकडऩे में जुटी है।