बहरोड़ कस्बे में हुए नगरपालिका पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस ने जित हासिल की। बहरोड़ के वार्ड 22 के कांग्रेस प्रत्याशी विकास यादव 102 मतों से विजयी हुए है। अरुण शर्मा को 159 वोट निर्दलीय नविन कुमार को 157 वोट और 3 वोट नोटा को मिले। जित के बाद प्रत्याशी को उप-जिला कलेक्टर सुभाष यादव ने सपथ दिलाई और प्रमाण पत्र दिया गया। विकास यादव के समर्थको ने उन्हें मिठाई और फूल मालाओ से उनके स्वागत किया।
Check Also
दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश का VIDEO:8-10 बदमाश हथियार लहराते हुए पहुंचे, छोड़ने के लिए सड़क पर ही 2 लाख रुपए मांगे; डराने के लिए 4 राउंड फायर किए
अलवर के नीमराणा के पास औद्योगिक क्षेत्र के माधोसिंहपुरा गांव की फ्रेंड्स कॉलोनी में रविवार …