आज दोपहर को जसराम पटेल की गोली लगने से मौत हो गई डिसपी के अनुसार जसराम पटेल को 6 से 7 गोली लगी हो सकती है , जसराम पटेल अपने गांव की चौपाल पर बैठे हुए थे तभी उनको गोली मारी गई। जसराम पटेल ने बसपा की टिकट से बहरोड़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था जिसमे इन्हे 15000 वोट मिले थे। इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फल गई है एवं जैनपुरबास गांव में पूरा पुलिस जाब्ता तैनात है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार जसराम पटेल को 4 गोली लगी है, जिसमें एक गोली उसके सिर में लगी है। जानकारी के अनुसार जसराम पटेल को गांव के मंदिर के पास गोली लगी। इसके बाद गांव के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और इसे हॉस्प्टिल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी करा दी है।
हिस्ट्रीशीटर है जसराम पटेल
जसराम पटेल बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जसराम के ऊपर कई केस लगे हुए हैं। जसराम गुर्जर गैंगस्टर रह चुका है।जसराम गुर्जर की गैंग है। इसकी गैंग का अन्य गैंग से कई बार गैंगवार हुआ। जसराम पटेल ने पिछले साल बहरोड़ विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जसराम को चुनाव में 12 हजार 433 वोट मिले थे।