नीरज सैनी जिनका कद लगभग साढे तीन फीट है, लेकिन ख्वाहिश आसमां छूने की है। किशनगढ़बास के पीजी कॉलेज के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत नीरज अपने सपने पूरे करने रोजाना अलवर भी आते हैं। यहां ये अकाउंटेंट की कोचिंग कर रहे हैं। इनका सपना अकाउंटेंट बनना है, ताकि मजदूरी कर रहे इनके पिता को कुछ राहत प्रदान कर सके। बुलंद हौसलों की उड़ान पर सवार नीरज के परिवार में एक भाई बहन है,इनके पिता मज़दूरी करते है परिवार में सिर्फ नीरज का कद छोटा रह गया
Check Also
दिल्ली की युवती से गैंगरेप:काम दिलाने का झांसा देकर लेकर आए थे युवती को, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, कई महीनों तक करते रहे गैंगरेप; सहेली से भी किया दुष्कर्म
कस्बे की एक हाउसिंग सोसायटी में किराये पर रह रही एक युवती से हरियाणा निवासी …