अलवर. अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक चार मुख्य आरोपी और वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी महेश ने कैमरे के सामने जुर्म कबूलते हुए कहा कि छोटेलाल और इंद्राज को उसने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।
महेश ने कहा कि मैंने उनको कई बार रोकते हुए कहा कि इसकी इज्जत खराब मत करो, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी, इस दौरान आरोपी ने पैसे लेने की बात से इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि मामले में एक आरोपी छोटेलाल अभी तक फरार चल रहा है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार छोटेलाल शातिर किस्म का अपराधी है, छोटेलाल ने घटना वाले दिन उसका मोबाइल घटनास्थल से काफी दूर छोड़ा था, ताकि पुलिस उसके पास तक नहीं पहुंच सके। अलवर पुलिस की करीब 14 टीम छोटेलाल को पकडऩे के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित आसपास के कई राज्यों के शहरों में दबिश दे रही है।