इनके पति ने गाड़ी सडक़ के साइड में खड़ी की थी, लेकिन ट्रोला गाड़ी के ऊपर आ गिरा।
अलवर. अलवर जिले के कठूमर पंचायत समिति की उपप्रधान वीणा मीना (34) की शुक्रवार को सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही उनकी 14 वर्षीय चचेरी बहन की भी मौत हो गई। वहीं हादसे में उनके साथ उनके पति व दो मासूम बच्चे घायल हो गऐ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपप्रधान वीणा मीना 7 मई को उनके चाचा की लडक़ी की शादी में समीपवर्ती ग्राम रामपुरा आऐ हुए थे। शादी के बाद अलसुबह अपनी गाड़ी से दिल्ली वापस अपने निवास पर जा रहे थे। इस दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर गाडी़ में तकनीकी खराबी आने पर उप प्रधान के पति कनिष्ठ अभियंता भगवानसहाय मीना ने गाड़ी को साईड में रोका। इसी दौरान पीछे से आ रहे आमों के भरे ट्रोले का बैलेंस बिगडने से वह उनकी गाड़ी के ऊपर जा गिरा। इस दौरान गाडी में उप प्रधान सहित उनके दो मासूम बच्चे तन्नी 8 वर्ष व गोलू 4 वर्ष के अलावा उनकी चचेरी लडक़ी रेखा मीना 14 वर्ष भी मौजूद थी।
जबकि पति भगवानसहाय मीना गाड़ी में हुई तकनीकी खराबी को देखने के लिऐ नीचे उतर गऐ थे। अचानक हुऐ हादसे में वीणा मीना व रेखा मीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगवानसहाय मीना के हाथ में फै्रक्चर हो गया। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है। हादसे में उनके बच्चों को मामूली चोट आई है, लेकिन उप प्रधान वीणा मीना और उनकी बहन की मौत हो गई।
इनके पति ने गाड़ी सडक़ के साइड में खड़ी की थी, लेकिन ट्रोला गाड़ी के ऊपर आ गिरा।
अलवर. अलवर जिले के कठूमर पंचायत समिति की उपप्रधान वीणा मीना (34) की शुक्रवार को सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही उनकी 14 वर्षीय चचेरी बहन की भी मौत हो गई। वहीं हादसे में उनके साथ उनके पति व दो मासूम बच्चे घायल हो गऐ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपप्रधान वीणा मीना 7 मई को उनके चाचा की लडक़ी की शादी में समीपवर्ती ग्राम रामपुरा आऐ हुए थे। शादी के बाद अलसुबह अपनी गाड़ी से दिल्ली वापस अपने निवास पर जा रहे थे। इस दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर गाडी़ में तकनीकी खराबी आने पर उप प्रधान के पति कनिष्ठ अभियंता भगवानसहाय मीना ने गाड़ी को साईड में रोका। इसी दौरान पीछे से आ रहे आमों के भरे ट्रोले का बैलेंस बिगडने से वह उनकी गाड़ी के ऊपर जा गिरा। इस दौरान गाडी में उप प्रधान सहित उनके दो मासूम बच्चे तन्नी 8 वर्ष व गोलू 4 वर्ष के अलावा उनकी चचेरी लडक़ी रेखा मीना 14 वर्ष भी मौजूद थी।
जबकि पति भगवानसहाय मीना गाड़ी में हुई तकनीकी खराबी को देखने के लिऐ नीचे उतर गऐ थे। अचानक हुऐ हादसे में वीणा मीना व रेखा मीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगवानसहाय मीना के हाथ में फै्रक्चर हो गया। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है। हादसे में उनके बच्चों को मामूली चोट आई है, लेकिन उप प्रधान वीणा मीना और उनकी बहन की मौत हो गई।