बहरोड़।
आज विकास यादव ( पार्षद वार्ड 22) सीनियर सेकेंडरी विद्यालय खेल मैदान बहरोड़ में स्वछता अभियान चलाया जिसमे सुबह से विकास यादव की पूरी टीम ने उनको पूर्ण रूप से सहयोग किया , विकास यादव ने बताया की बारिश की वजह से सीनियर सेकेंडरी विद्यालय खेल मैदान में बने हुए नालो में गन्दगी होने की वजह से नाले अवरुद्ध है ,जिसके कारण यहाँ मच्छर पंप रहे है , सीनियर सेकेंडरी विद्यालय खेल मैदान सुबह एवं साय को हजारो लोग आते है गन्दी की वजह से पनपे हुए मछरो से मलेरिया एवं डेंगू होने का खतरा है , इसलिए आज सभी युवाओ ने मिलकर पुरे मैदान की सफाई की एवं सभी ने संकल्प लिया की हम सभी बहरोड़ को साफ़ एवं स्वछ रखेंगे एवं सीनियर सेकेंडरी विद्यालय खेल मैदान में आये सभी युवाओ se
#स्वच्छता_अभियान_की_पहल_को_आगे_बढ़ाने_में_मदद_करें ।