Suzuki Gixxer SF 250 आज भारत में लॉन्च हो गई है यह बाइक अपने सेगमेंट को बहुत कड़ी टककर देने वाली है इस बाइक का प्राइस अपने सेगमेंट में काफी कम है।
नई दिल्ली: 20 मई यानी आज सुजुकी suzuki bikes अपनी मच अवेटेड बाइक suzuki Gixxer SF 250 को लॉन्च करने जा रहा है। इस बाइक की लुक्स और फीचर्स पहले ही लीक हो चुके थे। जिसमे ये काफी दमदार नजर आ रही थी। ऐसे में Bajaj Pulsar RS200 और honda cbr 250r जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
लीक हुई तस्वीरों में इस बाइक का स्पोर्टी लुक साफ़ देखा जा सकता है। इस तस्वीर में Gixxer SF 250 अपने सेगमेंट की किसी भी अन्य बाइक से कही ज्यादा शानदार और पावरफुल नजर आ रही है जिसे नया और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है।
इंजन
लीक हुई जानकारी के मुताबिक़ इस बाइक में 249cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड SOHC इंजन दिया जाएगा जो 9000 rpm पर 26 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे हैं। साथ ही राइडर की सेफ्टी के लिए इस बाइक में डुअल चैनल abs दिया जाएगा जो मुश्किल रास्तों में राइडर को सेफ रखेगा। इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।