अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ने तेजमंडी स्थित गौशाला में पूजा की व गाय को चारा खिलाया। इसके बाद वे कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह को नामांकन सौंपा।
नामांकन के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अंबिका सिंह व दोनों बेटियां जान्हवी व मानवी भी साथ रही। अब कुछ देर बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अलवर पहुंचेंगे, इसके बाद शहीद स्मारक से जगन्नाथ मंदिर तक रोड शो निकाला जाएगा। रोड शो के बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा।