आज NSUI राजस्थान ने अपनी नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की है , राजस्थान प्रदेश सचिव पद और महा सचिव पद पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारीणी ,नीरज कुन्दन (राष्ट्रीय अध्यक्ष,NSUI),अभिमन्यु पूनिया (प्रदेश अध्यक्ष,NSUI),महावीर गुर्जर (छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय) अजय यादव (छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय) ने सूचि जारी करते हुए बताया की सभी कार्यकारीणी को शुभकामनाएं और आप सभी से आशा है की आप अपने पद का सदुपयोग करते हुए पूरी निष्ठां से अपना कार्य करेंगे , इस सूचि में सचिव पद पर बहरोड़ से राव मोहित यादव (छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय) को नियुक्त किया गया है जिनका स्वागत NSUI बहरोड़ द्वारा किया गया।
Check Also
आज से खुलेंगे स्कूल:सात सरकारी स्कूलाें में डीएलएड परीक्षाएं, इसलिए बच्चे सिर्फ एक ही दिन स्कूल जा सकेंगे
एक सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल जाएंगे। कोचिंग और कॉलेजों …